पेरिस (द पंजाब प्लस) पेरिस में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पर कॉन्सर्ट के दौरान परफॉर्मेंस देते वक्त फैन ने फोन फेंक दिया। फैन को स्टेज पर फोन फेंकते सिंगर ने देख लिया। इस पर उन्होंने फैन को समझाया और कहा कि ऐसा मत किया करो, हमेशा प्यारा बांटा करें। फिर बाद में अपनी जैकेट उसे गिफ्ट की। स्टेज पर फोन फेंकते की वीडियो भी सामने आई है। फिलहाल दिलजीत की टीम या अन्य किसी भी व्यक्ति का इसे लेकर बयान सामने नहीं आया है।
पेरिस में 19 सितंबर की रात को दिलजीत दोसांझ का कार्यक्रम था। यहां दोसांझ अपना पटियाला पेग… गाना गा रहे थे। इस दौरान एक फैन ने अपना आईफोन स्टेज पर फेंक दिया। जिसे दिलजीत ने देख लिया और फोन अपने हाथ में ले लिया।
जिसके बाद गाना और बैंड रोक दिया गया। दिलजीत ने कहा- ऐसा करने से क्या फायदा हुआ। तुम्हारा फोन टूट जाएगा या खराब हो गया तो आपका नुकसान होगा। ऐसे पल को खराब नहीं करते भाई।
दिलजीत ने आगे कहा- आप ऐसा न करें। मैं आपको प्यार करता हूं। प्यार करते हैं तो हम अपना फोन क्यों खराब करें इसके चक्कर में। जिसके बाद दिलजीत ने फैन को फोन वापस दे दिया। दिलजीत ने कहा- अब मुझे फिर शुरू से गाना पड़ेगा।
इसके बाद दिलजीत ने फैन को अपनी जैकेट उतार कर दी और कहा- मैं आप सबसे बहुत प्यार करता हूं। मगर आगे से किसी भी आर्टिस्ट के साथ ऐसा न करना। इसमें मुझे या अन्य किसी आर्टिस्ट को कोई फायदा नहीं होगा।