नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास खाली करना शुरू कर दिया है। वे आज थोड़ी देर में नए आवास में शिफ्ट होंगे। उनका सामान फिरोजशाह रोड पर बंगला नंबर 5 में शिफ्ट किया जा रहा है। यह आवास AAP के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल को आवंटित है।
सीएम आवास में आज सुबह से मिनी ट्रकों के जरिए केजरीवाल का सामान उनके नए घर में शिफ्ट किया जा रहा है। सांसद अशोक मित्तल ने कहा कि मुझे जब पता चला कि केजरीवाल के पास रहने के लिए घर नहीं है, तो मैंने उन्हें अपने घर में गेस्ट के तौर पर रहने के लिए कहा था।
केजरीवाल ने 17 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने फ्लैग स्टाफ रोड स्थित सीएम आवास और सभी सरकारी सुविधाएं छोड़ने का ऐलान किया था। AAP ने कहा था कि केजरीवाल नया घर देख रहे हैं। वे ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं, जहां रहने में कोई विवाद न हो।