जालंधर,4 अक्टूबर (दीपक पंडित) डेमोक्रेटिक आशा वर्कर फैसिलिटेटर यूनियन पंजाब जिला जालंधर ने भगवंत मान सरकार द्वारा आशा वर्कर फैसिलिटेटर के साथ की गई वादाखिलाफी के खिलाफ सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने, कटौतियां बहाल करने, 5 लाख का मुफ्त बीमा प्रदान करने, फैसिलिटेटरों का मानदेय बढ़ाने पर सहमति के बाद भी वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उन्होंने जिला महासचिव अमृतपाल कौर के नेतृत्व में पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रतिबंध के विरोध में बीडीपीओ कार्यालय के सामने मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फूंका और कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में किए गए वादों को पूरा नहीं कर रहे हैं और न ही इस संबंध में कोई पत्र जारी किया गया है, जिसके कारण पूरे पंजाब में आशा कार्यकर्ताओं और सुविधादाताओं में भारी गुस्सा है। जुमले दिखाकर प्रदेश पर कब्जा करने के बाद वह झूठे नारे लगाकर समय गुजार रही है, जिससे हर वर्ग दुखी है। उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो पंजाब भर के आशा कार्यकर्ता उपचुनाव के दौरान गिद्दड़बाहा, चाबेवाल और डेरा बाबा नानक में राज्य रैलियां करके पंजाब सरकार का चेहरा बेनकाब करेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पंजाब के खिलाफ जालंधर में होने वाली महारैली में समूलियत की जाएगी।इस मोके प्रांतीय अध्यक्ष मनदीप कौर बिलगा, जिला अध्यक्ष गुरजीत कौर शाहकोट, ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत कौर शामिल होंगी , इंद्रजीत कौर, मंदीप कुमारी ने संबोधित किया।