चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने पंचायत चुनाव तीन हफ्ते के लिए मुल्तवी करने की मांग स्टेट इलेक्शन कमीशन से की है। आज (सोमवार) को कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्टेट इलेक्शन कमीशन से मुलाकात की है। कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि चुनाव में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है। जिससे लोगों के साथ धक्का हुआ है। मीडिया से बातचीत में प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हम चुनाव कैंसिल करने की मांग नहीं कर रहे हैं। हम तीन हफ्ते तक सारी चुनाव प्रक्रिया को मुल्तवी करने की मांग की है। क्योंकि इस मामले में कई जगह हाईकोर्ट ने चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगाई है।