चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब पुलिस ने सीमा पार से सक्रिय नशा तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। काउंटर इंटेलिजेंस और गुरदासपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान में 1.350 किलोग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों के संपर्क में था।
वे ड्रोन के जरिए नशा तस्करी करते थे। डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस द्वारा आरोपियों के सभी लिंक खंगाले जा रहे हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों के संपर्क में कौन-कौन लोग थे।