जालंधर,24 अक्तूबर (दीपक पंडित) देश में त्योहारों को लेकर पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान को बढ़ावा देने के लिए आज पंजाब के कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह जालंधर पहुंचे और उन्होंने सफाई कर्मचारियों के साथ सड़कों को सफाई भी करवाई। मंत्री ने कहा- दीपावली सहित कई पावन त्योहारों को लेकर पंजाब सरकार द्वारा ये मुहिम चलाई जा रही है, जिसके चलते पूरे राज्य में मंत्री आज खुद सफाई करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं। इसी अभियान को बढ़ावा देने की एवज में आज मंत्री जालंधर पहुंचे ।
मंत्री रवजोत सिंह ने कहा- पूरे पंजाब में स्वच्छ पंजाब मुहिम शुरू की गई है। ये मुहिम 24 अक्टूबर से लेकर 7 नवंबर तक चलेगी। पूरी दुनिया में हमारा दीपावली त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में सरकार ने त्योहारों के बीच उक्त मुहिम का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि इससे लोगों को जागरूक किया जा सके। साथ दीपावली में हम लोग अपने घर की सफाई करते हैं, ऐसे ही पंजाब हमारा घर है तो हम इसकी सफाई के लिए ये मुहिम चला रहे हैं।
मंत्री ने कहा- लोगों से हमारा आग्रह है कि लोग इस मुहिम में हमारा बढ़ चढ़कर साथ दें, जिससे हम अपने पंजाब को स्वच्छ बना सकें। वहीं, सफाई को लेकर डिपार्टमेंट की ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। मैं लोगों से आग्रह करूंगा कि गीला और सूखा कूड़ा हमेशा अलग से ही दें।
इसमें हमें लोगों के साथ की जरूरत है। इस मुहिम को कामयाब करने के लिए हमें आपकी जरूरत है। जहां जहां कूड़ा फेंकने के लिए पॉइंट्स बनें हैं, वहीं पर उक्त कूड़ा फेंका जाए। जिससे प्रशासन और हमारी बहुत मदद होगी। ऐसे में हम पंजाब को स्वच्छ रखने में कामयाब रहेंगे।