जालंधर,24 अक्तूबर (दीपक पंडित) पंजाब में त्योहारों को देखते हुए राज्य जीएसटी विभाग काफी सक्रिय हो गया है। जालंधर शहर में रोजाना जीएसटी द्वारा की जा रही कार्रवाई से शहर के कारोबारी काफी परेशान थे। जिसके चलते आज कारोबारियों ने दो पार्सलों में राज्य के सीएम भगवंत सिंह मान और दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का पुतला बनाकर उस चौक में भेजा, जहां पर जीएसटी की टीम ताक लगाए खड़ी थी। कारोबारियों के साथ बीजेपी के नेता भी पहुंचे थे।
ऐसे में उक्त अधिकारियों ने दोनों पार्सल पकड़ लिए और तुरंत मामले में उक्त पार्सल भेजने वाले कारोबारी को मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचकर जब पार्सल खोले गए तो देखा कि उक्त पार्सलों में सीएम मान और पूर्व सीएम केजरीवाल का पुतला था। ये अनोखा प्रदर्शन जालंधर के आरोपियों द्वारा सरकार के खिलाफ किया गया। क्योंकि जीएसटी की टीमों द्वारा की जा रही उक्त कार्रवाई से कारोबारी काफी परेशान चल रहे थे।
बता दें कि त्योहारों के मद्देनजर जालंधर में कई चौक पर जीएसटी के अधिकारियों को तैनात किया गया है। जिससे कोई भी व्यक्ति जीएसटी में घपला न कर सके। ऐसे में विभाग की इस कार्रवाई से कारोबारी काफी परेशान थे। जिसके चलते कुछ कारोबारियों ने मिलकर ये प्लान बनाया और पुतलों को पार्सल में पैक कर जालंधर के शास्त्री मार्केट चौक में भेज दिया।