जालंधर,5 नवंबर (दीपक पंडित) जालंधर में आज शिरोमणि अकाली दल द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। डीसी कार्यालय के बाहर ये प्रदर्शन शुरू होगा। सरकारों के साथ धान प्रबंध को लेकर चल रहे विवाद को लेकर बीते दिनों अकाली दल द्वारा ये ऐलान किया गया था। सुबह 11 बजे अकाली दल द्वारा ये प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। जिसके बाद शिअद के वरिष्ठ नेताओं की अध्यक्षता में जालंधर के डीसी डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल को मांग पत्र सौंप जाएगा। इस बारे में जालंधर शिअद के वरिष्ठ नेता कुलवंत सिंह मन्नन द्वारा जानकारी साझा की गई है।
पंजाब में धान खरीद और डीएपी खाद की कमी को लेकर 5 नवंबर यानी आज शिरोमणि अकाली दल द्वारा पूरे राज्य में प्रदर्शन का ऐलान किया गया था। शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से 5 नवंबर को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के आदेश दिए थे। भूंदड़ ने कहा था कि इससे सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की जाएगी।
पंजाब में धान की खरीद न होने से पूरे पंजाब के किसानों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है। पंजाब भर में किसान अपना माल बेचने के लिए लगातार 15-20 दिन से मंडियों में बैठे हैं, लेकिन न तो खरीद हो रही है और न ही उठान की व्यवस्था ठीक से हो रही है।