तरनतारन (द पंजाब प्लस) पंजाब के तरनतारन शहर के नाला कसूर रोही और सिटी पुलिस की देर रात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में शूटर योधवीर सिंह उर्फ जोधा घायल हो गया, उसके पास से एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और एक 9 MM की पिस्तौल बरामद हुई है।
देर रात थाना सिटी के SHO हरप्रीत सिंह को गुप्त सूचना मिली कि फिरौती मांगने वाला जोधा शूटर इस समय नाला कसूर रोही किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है।
जब CIA स्टाफ के पुलिस इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह और थाना सिटी SHO इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह ने छापा मारा, तो अंधेरे में जोधा ने पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस फायरिंग के दौरान उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
तरनतारन के SSP अभिमन्यु राणा ने पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया कि जोधा ने 5 नवम्बर को वाहेगुरु सिंह नाम के कारोबारी के घर के सामने फायरिंग की गई थी, इसका मुख्य मकसद फिरौती मांगना और घर पर गोलियां चलाकर दहशत फैलाना था।
देर रात थाना सिटी और तरनतारन CIA स्टाफ कि रेड करने गई टीम पर जोधा ने गोलियां चला दी। दो गोलियां सरकारी गाड़ी में लगीं। जवाबी कार्रवाई में जोधा निवासी अलादीनपुर के पैर में गोली लगी। जिसे इलाज के लिए तरनतारन सिविल अस्पताल भेजा गया है। बता दें वह जेल में बंद हैप्पी बाबा के कहने पर फिरौती मांगता था।