जालंधर (दीपक पंडित) आयुष्मान कार्ड लाभपात्रियों के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। अब इस योजना का लाभ जालंधर के मशहूर अस्पताल में मिलने जा रहा है। गौरतलब है कि, पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) में मरीज आयुष्मान कार्ड से इलाज करवा सकते हैं। इस योजना से PIMS में गायनी, ऑर्थो, मेडिसिन, ईएनटी और आंखों के ऑप्रेशन की सुविधा मिलने जा रही है। वहीं अस्पताल वालों का कहना है कि आने वाले समय में यहां पर कैंसर की बीमारी का ईलाज भी होगा।
आपको बता दें कि PIMS (पिम्स) अस्पताल में पंजाब ही नहीं बल्कि हिमाचल, जम्मू कश्मीर व अन्य राज्यों से लोग इलाज करवाने आते हैं। अस्पताल में हृतय रोग, न्यूरोलॉजी, नेत्र मेडिसिन, गायनी व सर्जरी के लिए करीब 1400 मरीज रोजाना आते हैं। अब मरीजों को अस्पताल में आयुष्मान की भी लाभ मिलेगा। आपको बता दें कि जालंधर के चुनिंदा अस्पतालों आयुष्मान कार्ड धारक इलाज के लिए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ डिस्ट्रिक्ट मेडिकलस कमिश्नर डॉ. ज्योति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 70 साल से ज्याद उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए कैंप भी लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। पिम्स अस्पताल में गेस्टोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजिस्ट, डायलिसिस, सीटी स्कैन, एंडोस्कोपी, हार्ड की ईको कार्डिोयग्राफी, अल्ट्रासाउंड व एक्सरे आदि की जांच की जाती है।