लोहियां खास/जालंधर, 14 नवंबर (दीपक पंडित) डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट जिला जालंधर के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह जोसियन सचिव जसवीर सिंह संधू वित्त सचिव अमरीक सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजविंदर सिंह धंजू ने कहा कि 16 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र में जालंधर से बड़ी संख्या में शिक्षक चैबेवाल जायेंगे।
अध्यापकों ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति और बदले के तथाकथित नारे के विपरीत शिक्षा संबंधी किसी भी मांग का समाधान नहीं कर रही है, बल्कि नई शिक्षा नीति 2020 लागू करके अध्यापकों को गैर शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल कर रही है। .
संगठन के नेता भूपिंदर नाल सिंह जोसन, अमृतपाल सिंह हरपिंदर सिंह धंजू, निर्मल सिंह गिद्दड़ पिंडी, रमन कुमार जालंधर ने कहा कि शिक्षकों के कई वर्षों से लंबित विभागीय मुद्दे पैडिंग 11% डीए पंजाब प्ले स्केल पुरानी पेंशन एसीपी पेंडू समेत पैडिंग प्रमोशन का समाधान नहीं किया जा रहा है। भत्ता एवं प्रोबेशन में पूर्ण वेतन लागू करना, कंप्यूटर शिक्षकों को शिक्षा विभाग में शामिल कर नियमित करना एवं नई शिक्षा नीति 2020 रद्द करने को लेकर 16 नवंबर को भारी संख्या में चाबेवाल पहुंचेंगे।
हड़ताल को सफल बनाने में राम लाल बोपाराय, हरविंदर सिंह उप्पल, सुखविंदर हुसैनाबाद ,विजय कुमार, राजेश कुमार जालंधर आदि है ।
डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट जिला जालंधर से बड़ी संख्या में अध्यापक चब्बेवाल रैली में होंगे शामिल
Leave a comment
Leave a comment