चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने नशे और अवैध हथियारों के खिलाफ तीन मामलों में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और नशे को जब्त किया है। पुलिस ने इन मामलों में आठ आरोपियों को भी पकड़ा है।
पुलिस ने इन मामलों पुलिस ने तकरीबन 28 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है, जिसका कुल वजन 3.97 किलो है। इसके अलावा तीन 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, एक 32 बोर पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
पुलिस की तरफ से सुलझाए गए तीनों मामले
- घरिंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राशपाल और राजविंदर सिंह को 470 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।
- सीआईए पुलिस ने शगुनप्रीत सिंह को दो 9 एमएम पिस्तौल, मैगजीन और मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा।
- रमदास थाना क्षेत्र में पांच आरोपियों से 3.5 किलो हेरोइन और हथियार बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जसपिंदर सिंह, पवन पाल, हरसुखमनप्रीत, आकाश मसीह और बेअंत रूप के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। एएसपी ग्रामीण चरणजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ अपने मिशन में लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। हाल ही में राज्यभर में पुलिस ने बड़ी मात्रा में हेरोइन और अवैध हथियारों की बरामदगी की है। गुप्त सूचनाओं के आधार पर नियमित छापेमारी की जा रही है।
पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ मामले दर्ज कर उनके नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है। राज्य में अमन-शांति और नशामुक्त समाज सुनिश्चित करने के लिए अभियान लगातार तेज किया जा रहा है।