अमृतसर (द पंजाब प्लस) पंजाब का अमृतसर रात को बम धमाके की आवाज से थर्रा उठा। बीते साल बंद की जा चुकी गुरबख्श नगर चौकी से बम धमाके की आवाज सुनाई दी। पुलिस ने भी माना और कहा कि रात सूचना मिली है और छानबीन की जा रही है। धमाके से कोई नुकसान नहीं हुआ है। धमाका कैसे हुआ इसकी जानकारी ली जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह करीब 3 बजे बम धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया।
घटना की बात फैलने के बाद चौकी में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की आवाजाही जारी है। लेकिन अभी कोई भी स्पष्ट नहीं कर पा रहा कि ये धमाका हुआ है तो किसके साथ हुआ है। बात दें कि इस चौकी को पूर्व पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के समय बंद कर दिया गया था। जिसके बाद से इस चौकी में संबंधित थाने का सामान रखा जाता है।लोगों का कहना है कि रात करीब 3 बजे हुआ धमाका इतना जोरदार था कि सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इतना ही नहीं घरों की दीवारें भी हिल गईं।
ADCP-शहरी विशालजीत सिंह ने जानकारी दी कि रात पुलिस को भी इस संबंधी जानकारी मिली थी। चौकी को बीते साल बंद कर दिया गया थाा। धमाके से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। धमाका किस कारण से हुआ, इसके लिए फोरेंसिक व अन्य टीमों को बुलाया गया है। अभी पुलिस जांच कर रही है, जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि धमाका किन कारणों से हुआ है।