महाराष्ट्र (द पंजाब प्लस) महाराष्ट्र में नए सीएम को लेकर हलचल तेज हो गई है। आज पार्टी के विधायक दल की बैठक में यह तय हो गया है कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे। आपको बता दें कि बीजेपी के बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहा था। वहीं अब बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग चुकी है।
बता दें कि सीएम पद की शपथ को लेकर यह कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर यानी गुरुवार को 5.30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं अभी विधायक दल की बैठक जारी है। इस बैठक में महायुति के सभी दल शिवसेना, NCP और बीजेपी शामिल है।