जालंधर,9 दिसंबर (दीपक पंडित) जालंधर मोबाइल हाउस में सामान खरीदने के लिए दुकान पर आये व्यक्ति की बाहर खड़ी एक्टिवा पीबी08 डीडबलु4706 सफेद रंग चोरी कर ली गई। हरजिंदर सिंह सूर्या एन्क्लेव मकान नंबर-276 ने बताया की वह जालंधर मोबाइल हाउस में किसी काम से आया था जब थोड़ी देर बाद अपना काम समाप्त कर दुकान से बाहर आया तो एक्टिवा वहां नहीं थी। चोरी की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।