जालंधर,10 दिसंबर (दीपक पंडित) कांग्रेस के दिवंगत नेता मनोज अरोड़ा की पत्नी पूर्व पार्षद अरूण अरोड़ा को भी आम आदमी पार्टी ने अपने साथ मिला लिया है। अरूणा अरोड़ा उनके बेटे अंशुल अरोड़ा भी आप में शामिल हो गए हैं।
उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत धीर, सौरभ सेठ, कुलजीत हैप्पी, गुरमीत चौहान और अमित लूदरा को भी आप में शामिल किया गया है। कांग्रेसी और भाजपा नेताओं ने आप के प्रदेशाध्यक्ष अमन अरोड़ा और दीपक बाली की मौजूदी में आप जॉइन की है। इन सभी नेताओं की जॉइनिंग चंडीगढ़ मे हुई है।