बाघापुराना (द पंजाब प्लस) पंजाब के मोगा से बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बाघापुराना के चन्नूवाला रोड पर किराना दुकान को लुटेरों ने निशाना बनाया है जिसकी एक सी.सी.टी.वी. भी सामने आई है। दुकानदार दुकान पर बैठा मोबाइल चला रहा था इतने में 2 नकाबपोश बदमाश जैसे ही दुकान के अंदर आते है वह पिस्तौल के बल पर दुकानदार से हाथापाई होने लगते हैं। इस दौरान दुकानदार अपने बचाव के लिए हाथ-पांव मारता है लेकिन लुटेरे दुकान के गल्ले में पड़ा लिफाफा लेकर भागने में सफल हो जाते हैं। वारदात के समय लुटेरे फायर करने की कोशिश भी करते हैं। यह सारी घटना दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई।