जालंधर (दीपक पंडित) नगर निगम चुनाव को लेकर सभी दलों द्वारा जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही है। सभी पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों का ऐलान किया जा रहा है। इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 84 से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने नीरज जस्सल को अपना उम्मीदवार घोशित कर दिया है। एक उम्मीदवार को लेकर अब आप और कांग्रेस में पेंच फंस गया है।
इसे लेकर राजिंदर बेरी का कहना है कि आप ने दो बार लिस्ट जारी की थी तो हो सकता है कि गलती से नीरज जस्सल का नाम डाल दिया है। उन्होंने दावा किया कि नीरज कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे। वहीं जब रमन अरोड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नीरज जस्सल ने वॉर्ड से अप्लाई किया था, जिसके बाद पार्टी ने टिकट दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर उनका निजी फैसला है।