जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में एक मोबाइल एक्सेसरीज कारोबारी पर शहर के पॉश एरिया माडल टाउन में करीब 15 हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में जख्मी गोपाल नगर के रहने वाले सौरव सचदेवा के बयानों पर थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 118(1), 324(4), 324(5), 126(2), 191(3), 190 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें आरोपी सचदेवा को बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। थाना डिवीजन नंबर-6 के एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया फिलहाल मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान होने के बाद सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस को दिए गए बयानों में सौरव सचदेवा ने कहा- मॉडल टाउन के गोल मार्केट के पास वह नीओ विफनेट क्लब में जिम करने के लिए जाते हैं। रोजाना की तरह सौरव जिम करने के लिए शाम के वक्त अपनी थार (पीबी 08 एफसी 0054) में सवार होकर जिम आया था। कसरत करने के बाद जिम से बाहर आया और अपनी थार गाड़ी में बैठने लगा था। इतने में 10 से 15 अज्ञात युवक उसके पास आए और उसे जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
सौरव ने कहा- लोहे की दातर (तेजधार हथियार) और मुक्के मारने शुरू कर दिए। आरोपियों ने सौरव को बुरी तरह से पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। घटना में पीड़ित को दो तोले की चेन भी लापता हो गई। साथ ही पीड़ित की एप्पल की घड़ी भी आरोपियों द्वारा तोड़ दो गई थी। पुलिस ने सारे घटनाक्रम की जांच के बाद कल यानी 23 दिसंबर दिन सोमवार को मामला दर्ज कर लिया।