जालंधर (रमेश गाबा) पंजाब में अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के लिए सरकार ने 260 खेल नर्सरियां बनाने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। नए साल की शुरुआत में खेल नर्सरियां लोगों को समर्पित कर दी जाएंगी। इसके बाद युवाओं को अपने घर के नजदीक ही खेलों के अच्छे अवसर मिल सकेंगे। इन नर्सरियों में खिलाड़ियों को कोचिंग, खेल उपकरण और रिफ्रेशमेंट आदि की सुविधाएं मिलेंगी।
राज्य सरकार की ओर से शहरी और बाकी ग्रामीण क्षेत्रों में 200 से अधिक खेल नर्सरियां स्थापित की जा रही हैं। इसके लिए कोच और सुपरवाइजर की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस दौरान 28 से अधिक प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इससे पहले पंजाब सरकार की ओर से खेल नीति लागू की गई थी। इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।