जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में गुरु अमरदास नगर एक्सटेंशन में देर शाम बाइक सवार लुटेरों ने ज्वेलर की शॉप में घुस कर मालिक को गन प्वाइंट पर लेकर लाखों की लूट करके फरार हो गए। यह वारदात जेएमडी ज्वेलर्स में हुई है। बताया जा रहा है कि लुटेरों की गिनती पांच थी जिन्होंने नकाब पहन रखा था।
लुटेरे अपने साथ सोने के गहने और कैश ले गए जबकि दुकान के मालिक को भी बुरी तरह से पीटा। लूट करीब पांच लाख तक की बताई जा रही है। वारदात के बाद लुटेरे अपनी दो बाइक्स पर सवार होकर फरार हो गए। दुकान मालिक को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद थाना एक की पुलिस और अन्य टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।