नई दिल्ली (द पंजाब प्लस) पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के निर्माण की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने दिल्ली में कुछ स्थानों को सुझाव के रूप में चुना है, जहां उनका स्मारक बनाया जा सकता है। मनमोहन सिंह के परिवार को इन जगहों में से कोई एक स्थान चुनने के लिए कहा गया है, ताकि स्मारक के निर्माण का काम शुरू किया जा सके।
हालांकि, इसके लिए सबसे पहले एक ट्रस्ट का गठन करना जरूरी है, क्योंकि नई नीति के तहत जमीन केवल ट्रस्ट को ही आवंटित की जा सकती है। ट्रस्ट बनने के बाद, स्मारक के लिए आवेदन किया जाएगा और फिर सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) के साथ एमओयू (स्मारक निर्माण का समझौता) पर दस्तखत होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए राजघाट, राष्ट्रीय स्मृति स्थल या किसान घाट के पास एक से डेढ़ एकड़ जमीन की संभावना जताई जा रही है। शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने इस क्षेत्र का दौरा भी किया है। इसके अलावा यह भी संभावना है कि उनका स्मारक नेहरू-गांधी परिवार के नेताओं की समाधियों के पास बने, जहां पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और संजय गांधी की समाधियां स्थित हैं।