चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) चंडीगढ़ की कोठी और पंजाब के पुलिस थानों पर ग्रेनेड हमले के मास्टरमाइंड विदेश में छिपे आतंकी हैप्पी पासिया पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। लोग एनआईए को टेलीफोन, व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए सूचना दे सकेंगे।
इसके लिए नंबर जारी किए गए हैं। हाल ही में चंडीगढ़ के कोठी पर हैंड ग्रेनेड हमले में आतंकी हैप्पी पासिया के खिलाफ एनआईए ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने के लिए चंडीगढ़ जिला न्यायालय में अर्जी दाखिल की गई है। इस अर्जी पर 9 जनवरी को फैसला लिया जाएगा।
पिछले साल 11 सितंबर को सेक्टर-10 स्थित कोठी नंबर 575 पर ग्रेनेड हमला किया गया था। यहां रोहन और विशाल मसीह नाम के दो युवक हैंड ग्रेनेड फेंककर भाग गए थे। अमेरिका में रहने वाले आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया ने इंटरनेट मीडिया के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली है।
हैप्पी पासिया लंबे समय से अमेरिका में रह रहा है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन के पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम करता है। उसके जरिए ही इस हमले के अपराधियों को हथियार मुहैया कराए गए थे।