चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ नगर निगम के चुनावों को फिलहाल के लिए टाल दिया है। यह चुनाव 24 जनवरी को होने वाले थे, लेकिन कोर्ट ने इस चुनाव को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनावों को भी स्थगित कर दिया है।
आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए एक नई नोटिफिकेशन जारी की जाए। कोर्ट ने यह आदेश मेयर कुलदीप कुमार के वकील की याचिका पर दिया। याचिका में यह बताया गया था कि मेयर का कार्यकाल 20 फरवरी तक है, इसलिए चुनाव कार्यकाल पूरा होने के बाद कराए जाएं।