जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में नगर काउंसिल के प्रधान के चुनाव के दौरान भारी हंगामा हो गया। जिसके चलते मौके पर मौजूद आदमपुर हलके के एसडीएम को मौका छोड़कर वहां से वापस लौटना पड़ा। इस दौरान कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली और उनके समर्थकों ने जमकर आप सरकार और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की।
मिली जानकारी के अनुसार आज नगर काउंसिल भोगपुर के पार्षदों के बीच प्रधान के चुनाव दौरान माहौल तनाव हो गया था। जब चुनाव कराने आए आदमपुर के एसडीएम और अन्य अधिकारी बिना बताए चले गए तो इस पर कांग्रेसी गुस्सा उठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
कांग्रेस के जीते हुए आठ उम्मीदवारों ने चुनाव न होने का विरोध किया और इस मौके पर आदमपुर हलके के कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने इसका विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और जमकर पंजाब सरकार और एसडीएम के खिलाफ जमकर विरोध किया। जिसके बाद मौके पर आदमपुर और भोगपुर थाने से आई पुलिस तैनात कर दी गई।