जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में एक घर में आग लगने के बाद अंदर सो रहा 55 साल का व्यक्ति जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरुद्वार सिंह चंद के रूप में हुई है। ये घटना फिल्लौर के आपरा एरिया के गांव मंडी में हुई है। फिल्लौर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरदावर सिंह की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया था।
जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड जब आग बुझाकर अंदर पहुंची तो पता चला कि उक्त व्यक्ति अंदर जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई है। जिसके बाद तुरंत मामले की जानकारी थाना फिल्लौर की पुलिस को दी गई और शव को किसी तरह घर के अंदर से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर में भेज दिया है।
जब यह घटना हुई, तब घर में कोई भी मौजूद नहीं था। आज सुबह लगी आग के बाद गांव के लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद गांववासियों द्वारा मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग कैसे लगी, इस पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें जांच कर रही है। जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
थाना फिल्लौर के एसएचओ संजीव कपूर ने कहा कि, सुबह हमें सूचना मिलते ही जांच के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई थी। परिवार ने कहा- आग शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। गुरदावर राम काफी समय से बीमार था। घरवाले किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे।