जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब के अमृतसर में गणतंत्र दिवस के मौके पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से हुई तोड़फोड़ के विरोध में आज पूर्व तौर पर जालंधर बंद है। शहर की दुकानें, बाजार, मार्केट सहित अन्य जगहों पर किसी भी कारोबारी ने अपना काम नहीं खोला है। साथ ही जालंधर में खालिस्तान समर्थकों द्वारा 25 मार्च को किए गए विरोध प्रदर्शन के चलते भी इस बंद का ऐलान किया गया है।
वाल्मीकि और रविदास समुदाय समेत अन्य संगठनों ने बंद का यह आह्वान किया है। सुबह 8 बजे से बंद का असर देखने को मिल रहा है। हर चौक चौराहे पर भारी फोर्स तैनात की गई है। एक बंद शाम करीब 5 बजे तक रहेगा। जिले के सभी सामाजिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। मेडिकल और यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने जा रहे छात्रों समेत अन्य इमरजेंसी सुविधाएं चालू रहेंगी।