प्रयागराज (द पंजाब प्लस) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार को एक भयंकर भगदड़ मच गई। यह हादसा मौनी अमावस्या के दिन हुआ, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई और 90 से अधिक लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए न्यायिक आयोग से जांच करवाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं अब राज्य के मुखिया सीएम योगी ने बड़ा एक्शन लेते हुए प्रशासन को कड़ा दिशा निर्देश दिए है। आइए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से…
मुआवजा और सहायता
योगी सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। प्रत्येक मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा, घायल श्रद्धालुओं को भी उपचार की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
गाड़ियों की एंट्री पर रोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। उन्होंने मेला क्षेत्र में आने-जाने वाली गाड़ियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है और सभी वीआईपी पास भी रद्द कर दिए हैं। अब श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए केवल पैदल यात्रा करनी होगी। 4 फरवरी तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। इसके अलावा, प्रयागराज शहर में चार पहिया गाड़ियों की एंट्री पर भी रोक लगाई गई है। केवल बाइक, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को जाने की अनुमति होगी। मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है।