चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब पुलिस उन गैंगस्टरों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है, जिन्हें दूसरे राज्यों की पुलिस ने रिमांड पर लिया था, लेकिन उसके बाद वे पंजाब वापस नहीं लौटे हैं। पंजाब पुलिस ने ऐसे करीब 46 आरोपियों की सूची तैयार की है। जल्द ही उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
इन गैंगस्टरों में 22 लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गैंग, 10 दविंदर बंबीहा लकी पटियाल गैंग, 8 हरविंदर रिंदा-लखवीर लांडा गैंग और 4 जग्गू भगवानपुरिया और 4 हैरी चट्ठा गैंग से जुड़े हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये सभी आरोपी हत्या, जबरन वसूली जैसे मामलों में संलिप्त हैं। इन्हें वापस लाने की प्रक्रिया जारी है। इन्हें दूसरे राज्यों की जेलों से रिमांड पर लिया गया था। ऐसे में ये पंजाब पुलिस से बचकर भागे हुए हैं। लेकिन ये जेलों से ही अपना सिंडिकेट चला रहे हैं।
वहीं, अब पुलिस ने इन आरोपियों को उनकी जेलों में लाने की तैयारी कर ली है। पुलिस के पास जेलों से इनके अपराध में शामिल होने के सबूत हैं। इसके लिए सभी राज्यों से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही इन राज्यों की अदालतों में भेजने के लिए डोजियर तैयार किए जा रहे हैं। ज्यादातर गैंगस्टर गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड की जेलों में बंद हैं। ये आतंकियों के मददगार भी बन रहे हैं।