जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में 2 बसों और कार की भीषण टक्कर हो गई। ये हादसा जालंधर के बीएसएफ चौक के पास खालसा कॉलेज के पास हुई है। घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। मगर एक्सीडेंट से हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
बसों की टक्कर के बाद कार चालक ने मुआवजे को लेकर जमकर हंगामा कर दिया। मामला इतना बढ़ गया था, मौके पर डीसीपी हैडक्वार्टर अदित्या अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार फिल्लौर से जालंधर आ रहा था। जब वह बीएसएफ चौक से सटे खालसा कॉलेज के पास पहुंचा तो बसों ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे कार और बसों के बीच टक्कर हो गई। कार चालक अवतार ने कहा- वह वेट लिफ्टिंग के कोच हैं और जालंधर किसी काम से आए थे। इस घटना में उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
बस ड्राइर अंग्रेज सिंह ने कहा- वह 50 सवारियों वाली बस में अमृतसर की ओर जा रहा था। उसके आगे एक बस थी जोकि श्री माता वैष्णों देवी कटरा जानी थी। उसने खालसा कॉलेज के सामने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे ये हादसा हो गया। अंग्रेज सिंह ने कहा- उसकी बस में करीब 50 सवारियां सवार थीं। वहीं, मौके पर पहुंचे डीसीपी अदित्या ने कहा- घटना में गनीमत है कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पीड़ितों के बयानों दर्ज होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।