जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में बूटा मंडी स्थित सतगुरु रविदास धाम में मेला शुरू हो गया है। इसी को लेकर आज मंगलवार को पूरे जालंधर शहर में श्री गुरु रविदास महाराज जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा को लेकर जालंधर सिटी पुलिस ने कई पॉइंट से ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। सुरक्षा के लिए शहर में करीब 1000 से ज्यादा पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए हैं।
ये शोभायात्रा बूटा मंडी स्थित सतगुरु रविदास धाम, श्री गुरु रविदास चौक, डॉ. अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), श्री राम चौक (पीएनबी चौक) से होता हुआ मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा से होते हुए वापस गुरु रविदास चौक से सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी में समाप्त होगी।