जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में श्री गुरु रविदास महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में बूटा मंडी स्थित सतगुरु रविदास धाम में मेला शुरू हो गया है। इसे लेकर आज (मंगलवार को) पूरे जालंधर शहर में श्री गुरु रविदास महाराज जी की शोभायात्रा निकाली जा रही है। शोभा यात्रा को लेकर जालंधर सिटी पुलिस ने कई पॉइंट से ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। सुरक्षा के लिए शहर में करीब 1000 से ज्यादा पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए हैं।
जालंधर से सांसद और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, विधायक परगट सिंह, कांग्रेस की नेत्री सुरिंदर कौर, पूर्व एससी कमीशन के चेयरमैन और पूर्व मंत्री विजय सांपला सहित कई वरिष्ठ नेता मेले में श्री गुरु रविदास महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंचे।