कहा: फर्जी ट्रैवल एजेंटों को नहीं बक्शा जायेगा
जालंधर (दीपक पंडित) डीजीपी स्पेशल अर्पित शुक्ला ने जालंधर में पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों शुरू किए गए लंबित मामलों को निपटाने के अभियान के तहत विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठकें कर मामलों को शीघ्र निपटाने का काम किया जा रहा है।
अगर कोई भी ट्रैवल एजेंट फर्जी काम करने का दोषी पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वासन मामलों में गठित एसआईटी लगातार कार्रवाई कर रही है तथा और शिकायतें मिलने पर कार्रवाई और कड़ी की जाएगी। स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि पंजाब के विभिन्न हिस्सों में ट्रैवल एजेंटों के लाइसेंस की जांच की जा रही है। आव्रजन केन्द्र के रूप में जाने जाने वाले जालंधर में भी सरकार के निर्देशानुसार नियमित जांच जारी है।
पंजाब के विभिन्न हिस्सों में खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर और नारे लगाए जाने के संबंध में स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि पड़ोसी देश लगातार हमारे देश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सरकार और पुलिस प्रशासन लगातार इन कोशिशों पर रोक लगाता आ रहा है।
अर्पित शुक्ला ने इन मामलों में फंसे लोगों के बारे में कहा कि पंजाब के कुछ भोले-भाले लोगों को गुमराह करके इन साजिशों में शामिल किया जा रहा है, लेकिन लोगों को इनसे सचेत रहने की जरूरत है। अंत में अर्पित शुक्ला ने पंजाब में पुलिस थानों पर हुए हालिया हमलों पर कहा कि पिछले दिनों जो भी मामले हुए हैं, उनका पता लगा लिया गया है।