मुक्तसर (द पंजाब प्लस) पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। अभी-अभी मिली खबर के अनुसार पंजाब सरकार ने मुक्तसर के डीसी को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद सरकार ने उक्त कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि, वहीं सरकार ने विजिलेंस चीफ वरिंदर कुमार को पद से हटा दिया है। उनकी जगह पंजाब विजिलेंस के नए चीफ नागेश्वर राव को जिम्मेदारी सौंपी है। पंजाब विजिलेंस चीफ वरिंदर कुमार को क्यों हटाया गया है इसे लेकर अभी स्थिति क्लीयर नहीं हुई है। बता दें कि, 2 दिन पहले ही पंजाब सरकार के एक ऑर्डर जारी कर सभी विभागों के प्रमुख, DC, SSP को ये आदेश दिया था कि किसी भी प्रकार का करप्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।