द पंजाब प्लस/ पंजाब में आज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। रात से ही कई जिलों में बारिश हो रही है। वहीं, पिछले 24 घंटों में औसत अधिकतम तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।
हालांकि, यह राज्य में सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पटियाला में रहा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण ये बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
कल यानी बुधवार को पंजाब के ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, एसएएस नगर, संगरूर, पटियाला, मानसा और बठिंडा में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।