जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक्टिवा सवार दो दोस्तों की मौत हुई है। उन्हें एक बोलेराे पिकअप गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि पिकअप का चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान पंकज निजात्म 30 और मोहित 31 निवासी बस्ती के रूप में हुई है। दोनों दोस्तों का स्पोर्ट्स मार्केट में कारोबार था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जालंधर में टीवी सेंटर के पास यह हादसा हुआ है। हादसे के समय दोनों युवक एक्टिवा पर सवार थे। तभी एक गाड़ी ने उन्हें चपेट में लिया। हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों दोस्त बुरी तरह से घायल हो गए। उनके शरीर से काफी खून बह गया । पिकअप पर खून के छीटें लग गए। इस दौरान आसपास के लोग इकट्ठे हुए। जिसके बाद तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाॅक्टरों की तफ से उन्हें मृत घोषित कर दिया गा है। पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल की जा रही है।