चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब में विजिलेंस ब्यूरो की कार्रवाई के विरोध में तहसीलदार सामूहिक छुट्टी पर चले गए हैं। उन्होंने शुक्रवार तक काम न करने का फैसला लिया है। वहीं, इस मामले में अब सीएम भगवंत मान भी एक्शन मोड़ में आ गए हैं।
सीएम भगवंत मान ने तहसीलदारों को चेतावनी दी है कि तहसीलदार को सामूहिक छुट्टी मुबारक, अब लोग तय करेंगे कि छुट्टी के बाद वह कहां जॉइन करेंगे। वहीं, आज सीएम भगवंत मान, खरड़ समेत कुछ अन्य तहसीलों का दौरा करेंगे।
सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा कि, तहसीलदार अपने भ्रष्ट साथियों के पक्ष में हड़ताल पर जा रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार रिश्वतखोरी के सख्त खिलाफ है। आम लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए तहसीलों के दूसरे अधिकारियों को कामों की जिम्मेदारी दी जा रही है, ताकि लोगों के काम न रुकें। तहसीलदारों को सामूहिक अवकाश की शुभकामनाएं। लेकिन अवकाश के बाद कब और कहां जॉइन करना है, यह तो ये लोग तय करेंगे।