अमृतसर (द पंजाब प्लस) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी आज गुरुवार गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह से उनके निवास पर मुलाकात भी की। लेकिन बाहर निकलते ही मीडिया से बात करते हुए साफ कर दिया कि वे अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे।
पत्रकारों से बातचीत में हरजिंदर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने SGPC के अध्यक्ष पद से इस्तीफा पहले ही दे दिया है और वह अपने फैसले पर अड़े हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि वह किसी भी हाल में अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे।
धामी ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यों को अब कारज समिति (वर्किंग कमेटी) और संबंधित समितियां आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह SGPC और अकाली दल के मामलों में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेंगे।