चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ धोखाधड़ी की कोशिश और मानसिक रूप से परेशान करने के मामले में म्यूजिक कंपनी के प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल को गिरफ्तार किया गया था। धालीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब सुनंदा शर्मा ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया और पिंकी धालीवाल जैसे प्रोड्यूसर्स को इंडस्ट्री का मगरमच्छ बताया।
साथ ही कहा- ऐसे मगरमच्छों के खिलाफ अब आवाज उठाने की जरूरत है। साथ ही सुनंदा शर्मा ने कहा- मुझे इतना प्रताड़ित किया गया कि मैंने सुसाइड करने की कोशिश भी की। मगर फिर मैं हंसती हुई लोगों के सामने आ जाती थी।
अपनी पोस्ट की हैडिंग में सुनंदा शर्मा ने लिखा- अत्त अते खुदा दा वैर। आगे सुनंदा शर्मा ने लिखा- ये मसला किसी कॉन्ट्रैक्ट और पैसों का नहीं, ये मसला मुझे जहनी तौर पर बीमार करने का। ये हर उस कलाकार का मसला है, जो एक आम परिवार से संबंध रखता है। आम परिवार से आया एक कलाकार सपने देखता है और ऐसे मगरमच्छ उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं।
ऐसे लोग हमसे कड़ी मेहनत करवाते हैं और इससे अपना घर भरते हैं। साथ ही कलाकार को मंगतों (भिखारी) की तरह ट्रीट करते हैं। फिर कहते हैं कि मैंने इन्हें रोकी दी है। हे वाहेगुरु तेरे बनाए लोग अपने आपको आपसे ऊपर समझने लग गए हैं।
सुनंदा शर्मा ने आगे कहा- एक ही बात दो साल मेरे मुंह पर रही। भगवान का वास्ता है कि ऐसा मत किया करो। मैं सरकार के आगे अपील करती हूं, मुझे मेरा हक दिलवाओ। सीएम साहिब का मैं धन्यवाद कि उन्होंने मेरी बात सुनी और मेरी बात को तवज्जो दी। साथ ही उन्होंने मीडिया का धन्यवाद भी किया।
