चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल यानी एसएसओसी मोहाली की टीम ने पाकिस्तान में बैठे आईएसआई आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का नेटवर्क तोड़ दिया है। यह जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने साझा की है।
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो आरोपी महाराष्ट्र के और एक आरोपी रोपड़ का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पंप एक्शन गन और एक पिस्तौल बरामद की है। जल्द ही पुलिस तीनों आरोपियों को मोहाली कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया- खुफिया जानकारी के आधार पर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली ने पाकिस्तान स्थित बीकेआई आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के नेटवर्क के एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गी निवासी नांदेड़, महाराष्ट्र, शुभम खेलबुड़े निवासी नांदेड़ (महाराष्ट्र) और गुरदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी रायपुर, थाना नूरपुर बेदी (रोपड़) के रूप में हुई है। तीनों अलग-अलग काम करते थे।
डीजीपी यादव ने कहा कि जगजीत उर्फ जग्गी ने 10 फरवरी को नांदेड़ में हुई एक हत्या में शामिल शूटरों के लिए रसद, सुरक्षित पनाहगाह और समन्वय की सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसकी साजिश सीमा पार से रिंदा ने रची थी।
जांच में जेल में बंद गैंगस्टर दिलप्रीत उर्फ बाबा की भूमिका का भी पता चला है, जो रिंदा का पुराना साथी है, जिसने आरोपियों के लिए पंजाब में सुरक्षित पनाहगाहों की व्यवस्था की थी।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक .32 बोर की पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस और एक 12 बोर की पंप एक्शन गन और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
यह ऑपरेशन विभिन्न राज्यों में फैले एक सुव्यवस्थित आतंक और अपराध सिंडिकेट पर महत्वपूर्ण सेंध लगाता है, जो बीकेआई आतंकवादी के आदेशों पर काम कर रहा था।