जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर में आज यानी सोमवार को शहर के सबसे व्यस्त डॉ. बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर जालंधर के मेयर विनीत धीर पहुंचे। मेयर विनीत धीर ने कहा कि अंबेडकर साहिब की देन है कि आज दलित इतने पढ़े लिखे हैं। हमारी सरकार बाबा साहिब के पढ़ो और आगे बढ़ो के नारे के साथ आगे बढ़ रही है। बाबा साहिब का मिशन था कि हमारे समाज के लोग अगर पढ़ेंगे, तो ही हमारा समाज तरक्की करेगा। इसलिए हमारी सरकार शिक्षा को आगे बढ़ाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। बाबा साहिब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों पर केंद्र सरकार सख्त एक्शन लें। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत , राजविंदर कौर थियारा जी (चेयरपर्सन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर), सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, सुभाष शर्मा जी (चेयरपर्सन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट करतारपुर), इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रकाश एटम बब्लू, परविंदर बहल, मंगल सिंह बस्सी, (चेयरमैन पंजाब एग्रो), दिनेश ढल्ल (हल्का प्रभारी नॉर्थ), चंदन ग्रेवाल जी, पार्षद राजेश ठाकुर, पार्षद अजय चोपड़ा, पार्षद दीपक शारदा, पार्षद पति सौरव इस मौके पर सेठ, पार्षद राज कुमार राजू, अयूब दुग्गल, अमित लूथरा, पार्षद मनमोहन सिंह राजू, पार्षद अनुप कौर, हरिंदर पाल सिंह, लक्की उबराई, परनीत, निखिल अरोड़ा, गुरप्रीत कौर और सभी पार्षद मौजूद रहे।