जालंधर (दीपक पंडित) एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने चार्ज संभालने के लिए थाना नम्बर 3 के अंदर बने एसीपी नॉर्थ ऑफिस में पहुंचे। जहां उनका स्वागत एसीपी नॉर्थ टीम के द्वारा किया गया। एसीपी नॉर्थ ने पहुंचते ही उन्होंने पहले अपने कार्यभार ऑफिस का ब्योरा लिया और संबंधित अधिकारियों से मिले। आप को बता दें कि आतिश भाटिया पहले जालंधर में एसीपी ट्रैफिक पुलिस की सेवा भी दे चुके हैं और बाद में आतिश भाटिया को होशियापुर का तबादला कर दिया गया था अब फिर जालंधर नॉर्थ हल्का के एसीपी की जिम्मेदारी देकर फिर से जालंधर में लाया गया
आप को बात दे कि एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने कहा कि नेतृत्व में उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता नशे की सप्लाई चेन को तोड़ना और अपराधिक तत्वों को नियंत्रण में रखना होगा। कि अच्छी, उत्तरदायी और पारदर्शी पुलिसिंग पर पर्याप्त ध्यान दिया जाएगा, जिसके लिए आम जनता से फीडबैक लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नॉर्थ हल्का में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया जाएगा। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पीसीआर को और अधिक संवेदनशील बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि थानों में पब्लिक डीलिंग को और बेहतर बनाया जाएगा जिसके लिए पुलिस थाना प्रभारीयो को जवाबदेह बनाया जाएगा।
नॉर्थ हल्का के नए एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने संभाला कार्यभार, बोले- नशे की सप्लाई चेन तोड़ना हमारी प्राथमिकता

Leave a comment
Leave a comment