अमृतसर (द पंजाब प्लस) ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने पंजाब में अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल को निशाना बनाने की कोशिश की थी। ऑपरेशन सिंदूर के 3 दिन तक जब पाक आर्मी कैंट और एयरबेस को टारगेट नहीं कर पाई तो गोल्डन टेंपल की तरफ मिसाइलें दागने लगे। हालांकि सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने उनकी मिसाइलों को आसमान में ही न्यूट्रलाइज कर हमला विफल कर दिया।
इसका खुलासा पंजाब में तैनात सेना के एयर डिफेंडर्स ने किया है। मेजर कार्तिक सी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि नाकाम होने के बाद पाक आर्मी सिविलियंस को टारगेट करने लगी थी। हालांकि 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हो चुका है। जिसके बाद दोनों तरफ से हमलों की कोई खबर नहीं है।
कार्तिक सी ने आगे कहा- याद रहे ऑपरेशन सिंदूर केवल स्थगित किया गया है, खत्म नहीं हुआ। उसका विकराल रूप अभी बाकी है।
गोल्डन टेंपल पर हमले को लेकर सैन्य अधिकारी की अहम बातें…
1. हमने आतंकी ठिकाने टारगेट किए
सेना की 15 इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कार्तिक सी. शेषाद्रि ने कहा- 7 मई 2025 को हमने पाकिस्तान व पाक के कब्जे वाले कश्मीर में चयनित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद साफ था कि पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा। जिसमें वे मिलिट्री ठिकानों को टारगेट करेगा। हम इसके लिए तैयार थे। हमारे पास कई तरह के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम तैयार था।
2. तीन दिन तक पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका
सैन्य अधिकारी ने कहा- एयरस्ट्राइक के बाद 3 दिन तक PAK आर्मी ने हमारे मिलिट्री कैंट और एयरफोर्स स्टेशन को टारगेट करने की कोशिश की। हम उनके हर हमले को विफल करते गए। जब PAK आर्मी को सफलता नहीं मिली तो उन्होंने ड्रोन और रॉकेट से सिविलियन एरिया पर हमला शुरू कर दिया।

3. गोल्डन टेंपल को टारगेट बनाने से हैरान हुए
सिविलियन एरिया के साथ हम ये देखकर हैरान रह गए कि PAK आर्मी अमृतसर में गोल्डन टेंपल को टारगेट कर रही है। उन्होंने गोल्डन टेंपल की तरफ एयर टू सरफेस और सरफेस टू सरफेस वाली 2 तरह की मिसाइलें दागीं।
इसके अलावा ड्रोन अटैक की भी कोशिश की। हालांकि सभी जानते हैं कि गोल्डन टेंपल सिर्फ अमृतसर नहीं बल्कि पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है। इसलिए हम पहले से इसकी प्रोटेक्शन के लिए रेडी थे। हमने उनके सारे हमले नाकाम कर दिए।
4. हमारा सिर्फ 10% आर्म्स खर्च किए
सैन्य अधिकारी ने कहा- हमने पाकिस्तान की सभी एयर रेड्स को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों से भी बहुत मदद मिली। हमारी तैयारी का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि हमारे एयरबेस वेपन और आर्मी का सिर्फ 10% आर्म्स ही खर्च हुए। हमने तो ड्रोन और माइक्रो ड्रोन्स गिराए हैं, वे सभी तुर्किये के बने हैं।

5. पाकिस्तान हमारा सुरक्षा कवर नहीं भेद सकता
सैन्य अधिकारी ने कहा- PAK का रिस्पांस या हमले जैसे भी हों, वे हमारे सुरक्षा कवच को नहीं भेद सकते। हम इस सुरक्षा दीवार को और मजबूत कर रहे हैं। हमने बहुत सटीकता से तैयार की है। हमारा एयर डिफेंस सिस्टम ऐसा है कि चाहे कोई भी मिसाइल दागी जाए, किसी न किसी तरह से हम उसे इंटरसेप्ट कर मार गिराने में सक्षम हैं।