जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर पंजाब सरकार ने ईजी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन का काम सेवा केंद्रों में कराने सहित कई अन्य बदलाव किए हैं। पिछले शनिवार को चंडीगढ़ में पंजाब भर के डीएसएम और एएसएम को ट्रेनिंग दी गई थी। अब वीरवार को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय -1 और 2 में आरसी, डीड राइटर और टेक्निकल असिस्टेंट को ट्रेनिंग दी जाएगी।
इसके लिए सब-रजिस्ट्रार कार्यालय की तरफ से शैड्यूल तय किया गया है, जिसमें कहा है कि 24 मई को जिले के डीएसएम व सभी एएसएम को एफसीआर आफिस की तरफ से ईजी रजिस्ट्रेशन के बारे में तकनीकी ट्रेनिंग दी गई थी। इस पर पहले भी ईजी रजिस्ट्रेशन के बारे में 19 मई को वित्त कमिश्नर रेवेन्यू की तरफ से पंजाब के सभी डिप्टी कमिश्नर, एसडीएम, जिला रेवेन्यू अधिकारी व सब-रजिस्ट्रार/ जॉइंट सब-रजिस्ट्रार को बताया गया था। अब 29 मई को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला स्तर पर सभी सब-रजिस्ट्रार और तहसीलों में इसकी ट्रेनिंग करवाई जाएगी, ताकि आने वाले दिनों में जब भी सरकार रजिस्ट्रियों को बदलाव के तहत शुरू करे तो सभी मुलाजिमों को इसके बारे में पूरी जानकारी हो।

