चंडीगड़ (द पंजाब प्लस) पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री की 11 जून को मुंबई के जुहू में प्रस्तावित स्क्रीनिंग को लेकर विवाद गहरा गया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आज मानसा कोर्ट में याचिका दायर कर इस डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है।
बलकौर सिंह का आरोप है कि ‘सिद्धू मूसेवाला पर खोजी डॉक्यूमेंट्री’ नामक इस फिल्म में अनधिकृत, संवेदनशील और अप्रकाशित सामग्री दिखाई गई है, जिसमें हत्या से संबंधित चल रही आपराधिक जांच से संबंधित व्यक्तिगत गवाही और टिप्पणियां शामिल हैं।
उन्होंने दावा किया कि इस डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण जनता में अशांति भड़का सकता है, जांच प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर सकता है, और परिवार के कानूनी अधिकारों, गोपनीयता व मृत व्यक्ति की गरिमा का उल्लंघन करता है।
प्रसारणकर्ता की कानूनी टीम ने नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिनों का समय मांगा है। बलकौर सिंह की ओर से मांग रखी गई है कि जब तक जवाब नहीं आता, तब तक डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर स्थगित या रद्द किया जाए।

