जालंधर (दीपक पंडित) आदमपुर एयरपोर्ट से 2 जुलाई को इंडिगो एयरलाइंस की नई फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है। यह नई सुविधा खासकर पंजाब के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। इंडिगो की यह फ्लाइट आदमपुर से मुंबई के लिए सीधी उड़ान भरेगी और इसके आगे अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों जैसे एम्स्टर्डम नीदरलैंड (यूरोप) और मैनचेस्टर (इंग्लैंड) के लिए असान पहुंच प्रदान करेगी।
इस फ्लाइट की शुरुआत के साथ ही अब जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर और आसपास के क्षेत्रों से यूरोप और इंग्लैंड जाने वाले यात्रियों को दिल्ली या अमृतसर जाने की जरूरत नहीं होगी। आदमपुर एयरपोर्ट से सीधा मुंबई और फिर वहां से यूरोप और इंग्लैंड की बड़ी उड़ानों के साथ सफर आसान हो जाएगा। स्पैशल फेयर ऑफर इंडिगो और उसके कोड-शेयर पार्टनर द्वारा यूरोप और इंग्लैंड के लिए खास किराया ऑफर भी जारी किया गया है जो आदमपुर से उपलब्ध है। इस ऑफर का लाभ उठाकर यात्री कम किराए में यूरोप और इंग्लैंड की यात्रा कर सकते हैं।
पंजाबियों के लिए सौगात विदेशों में बसे पंजाबियों, व्यापारियों, पढ़ाई या टूरिज्म के लिए जाने वाले लोगों को इस नई कनैक्टिविटी से बहुत फायदा मिलेगा। अब उन्हें लंबा सफर या बड़े हवाई अड्डों पर रुकने की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। खासकर बुजुर्ग यात्रियों और फर्स्ट-टाइम फ्लायर्स के लिए यह सेवा बेहद आरामदायक साबित होगी।

