बठिंडा (द पंजाब प्लस) पंजाब की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन कुमारी की मौत हो गई। उनकी लाश बठिंडा में एक अस्पताल की पार्किंग में कार से मिली। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। अभी मामले की जांच की जा रही है।
कमल कौर लुधियाना की रहने वाली थीं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर विवादित और अश्लील रील बनाती थी। उसके इंस्टाग्राम पर 3.86 लाख फॉलोअर्स हैं। अश्लील कंटेंट को लेकर 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला ने कमल कौर को मारने की धमकी भी दी थी।
सहारा जन सेवा संस्था के वॉलंटियर संदीप सिंह ने बताया कि उन्हें बुधवार रात को एक कॉल आई थी। बताया गया कि बठिंडा-बरनाला रोड पर आदेश अस्पताल की पार्किंग में एक कार खड़ी है, जिसमें से तेज बदबू आ रही है। जब वह मौके पर पहुंचे, तो वहां एक ईऑन कार खड़ी थी। कार के अंदर एक महिला की डेड बॉडी थी, जो काफी पुरानी लग रही थी। कार लॉक थी। हमने कार का लॉक खोला। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। मृतका के पास से एक पर्स और बैग मिला, लेकिन उसमें से कोई दस्तावेज नहीं मिला।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी नरिंदर सिंह ने कहा कि जब वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि यह गाड़ी मंगलवार से यहां खड़ी थी। इसमें एक महिला का शव मिला है। उनकी टीम सभी पहलुओं से जांच कर रही है। महिला मध्यम आयु वर्ग की है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां लाकर छोड़ा गया है। बाकी स्थिति पोस्टमॉर्टम के बाद स्पष्ट हो जाएगी। गाड़ी के नंबर से पता चला कि ये लाश कमल कौर की है।
7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह कमल कौर को धमकी देते हुए कह रहा था कि ये लड़की सोशल मीडिया पर बड़ा गंद डालती है। पंजाब के युवा इसकी वजह से खराब हो रहा है। अगर इनके परिवार में एक भी मर जाएगा तो काई फर्क नहीं पड़ेगा। कोई तूफान नहीं आएगा।
कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के आतंकी संगठन को चला रहे अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला को 28 अक्टूबर 2024 को कनाडा के मिल्टन शहर में एक शूटआउट के दौरान गोली लगी थी, जिससे वह घायल हो गया था। इस घटना में उसका साथी गुरजंट सिंह भी जख्मी हुआ था।
अगले दिन, स्थानीय पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने की घोषणा की, लेकिन उनकी पहचान उजागर नहीं की। इसके बाद अटकलें लगने लगीं कि गिरफ्तार किए गए लोग अर्श डल्ला और उसका साथी ही हैं। उस समय कनाडा और भारत के बीच राजनयिक संवाद बंद था, जिसके कारण सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं हो पाया। कुछ दिन बाद पता चला कि अर्श डल्ला को जमानत मिल गई है।

