शिलॉन्ग (द पंजाब प्लस) इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi Murder Case) में पहली बार चारों आरोपियों की एक साथ तस्वीर सामने आई है। सभी आरोपियों की एक साथ वाली तस्वीर सामने आई है, जब उन्हें कोर्ट में पेशी से पहले पुलिस हिरासत में लाया गया. इस मर्डर केस में मुख्य आरोपी राजा की पत्नी सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर शामिल हैं। दरअसल शिलॉन्ग कोर्ट ने राजा की पत्नी सोनम समेत 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है। सोनम, राज, विशाल, आकाश और आनन्द को 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
इस मर्डर केस में मुख्य आरोपी राजा की पत्नी सोनम, उसका प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर शामिल हैं। मामले के खुलासे में उस वक्त बड़ा मोड़ आया, जब पुलिस को सोनम द्वारा छोड़े गए सूटकेस में ‘मंगलसूत्र’ और अंगूठी मिली। इसके बाद पुलिस ने सोनम को यूपी के गाजीपुर में ट्रेस किया, जहां वह खुद ही सरेंडर करने पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी राज और तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

