जालंधर (दीपक पंडित) जालंधर शहर में अब दवाइयों की होलसेल मार्केट कुछ दिनों के लिए ठहराव ले रही है। हर वर्ष की तरह इस बार भी गर्मी के चलते शहर की प्रमुख दवा मार्केट्स 4 दिन के लिए बंद रहेंगी। 19 जून से 22 जून तक दवा व्यापारियों ने खुद को कार्य से विराम देने का निर्णय लिया है।
यह घोषणा होलसेल कैमिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष रिशु वर्मा और कोषाध्यक्ष निशांत चोपड़ा ने की। उन्होंने बताया कि यह परंपरा कई वर्षों से जारी है, जब अत्यधिक गर्मी को देखते हुए व्यापारियों को विश्राम दिया जाता है।
जांलधर की ये प्रमुख मार्केट्स रहेंगी बंद :
दिलकुशा मार्केट
रामाकृष्ण मार्केट
यूनियन कॉम्प्लेक्स
ढिल्लों कॉम्प्लेक्स
त्रिवेदी कॉम्प्लेक्स
पी. एंड आर कॉम्प्लेक्स
जयदेव मार्केट

