जालंधर (दीपक पंडित) पंजाब सरकार की नीतियों से नाराज़ दोआबा टिप्पर यूनियन आज सुबह जालंधर से मानसर (मुकेरियां, जिला होशियारपुर) तक रोष मार्च निकाल रही है। इस प्रदर्शन के कारण जालंधर-पठानकोट हाईवे पर जाम की स्थिति बन सकती है, जिससे आम जनता और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
आज तड़के ही 100 से अधिक टिप्पर वाहनों का काफिला जालंधर स्थित हवेली के पास इकट्ठा हुआ। यूनियन के अनुसार, यह मार्च पंजाब सरकार की ट्रांसपोर्ट और माइनिंग नीतियों के खिलाफ है, जिसे वे “अन्यायपूर्ण और दोहरे मानकों वाला” बता रहे हैं।
यूनियन का यह भी कहना है कि टिप्पर में कितना माल लोड हुआ है, इसकी पर्ची क्रशर साइट से मिलती है, ऐसे में ओवरलोडिंग के लिए सिर्फ चालकों को दोषी ठहराना गलत है। यूनियन की मांग है कि क्रशर मालिकों और सरकारी माइनिंग साइटों पर तैनात कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
मार्च के दौरान टिप्पर काफिले के चलते जालंधर से मुकेरियां की ओर जाने वाली सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम की संभावना है। प्रशासन ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने और सुबह से दोपहर तक इस रूट पर यात्रा से बचने की सलाह दी है।

